राज्य

इंद्रमल गंगवाल के नेत्र से दो नैत्रहीन देख पायेंगे दुनिया

मरणोपरांत पुत्र ने कराया अंधत्व निवारण के लिए पिता का नेत्रदान, लायंस क्लब भीलवाड़ा का रहा सहयोग

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा महावीर कॉलोनी भीलवाड़ा निवासी इंद्रमल गंगवाल पुत्र किशन लाल जैन के आकस्मिक निधन के पश्चात उनके पुत्र तरुण तिलक योगेश धीरेंद्र एवं ललित गंगवाल ने नेत्रदान करवाया। क्लब अध्यक्ष लायन आरपी बल्दवा ने बताया कि देहावसान के उपरांत दुःख की इस घड़ी में भी गंगवाल परिवार के सदस्यों ने परमार्थ भावना से स्वर्गीय इंद्रमल गंगवाल पुत्र किशन लाल जैन के नेत्रदान करने का निर्णय लिया। लायंस क्लब द्वारा परिवार जनों से समझाइश कर नेत्रदान के लिए सहमति प्राप्त की उनके इस निर्णय का सम्मान करते हुए नेत्रों का उत्सर्जन कार्य डॉक्टर मोहित जैथलिया के निर्देशन में आई बैंक सोसाइटी आफ राजस्थान भीलवाड़ा चेप्टर के अजहरुद्दीन अशरफी द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर नेत्र उत्सर्जन का कार्य किया गया।

जिसे आई बैंक सोसायटी आफ राजस्थान जयपुर भिजवाया गया। जहां पर दो नेत्रहीन व्यक्तियों को नेत्र ज्योति प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे रीजन चेयरमैन लायन राकेश पगारिया, लायन विनोद जैन नेत्र सहायक पिंकी सिंधी, दिनेश बाथम पो पोत्र वैभव विनय पीयूष अभिनव सिद्धाम हर्षल गंगवालका सराहनीय सहयोग रहा। लायंस आई हॉस्पिटल एवं आई बैंक ने दिवंगत के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस पुनीत एवं प्रेरणास्पद कार्य के लिए गंगवाल परिवार का आभार प्रकट किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *