
गोपाल पारीक विशेष संवाददाता सुल्तानपुर
कोटा जिले की दीगोद पुलिस द्वारा कोटसुआ में चोरी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया रामल्याण मीणा एएसपी के सुपरविजन में, राजेश ढाका वृत्ताधिकारी के निर्देशन में पुरूषोत्तम मेहता उ.नि. थानाधिकारी थाना दीगोद के नेतृत्व में टीम गठित कर कोटसुआ माताजी मन्दिर से चांदी का मुकुट चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है
अभियुक्त 1. महावीर पुत्र रामलाल जाति मीणा उम्र 36 साल निवासी देलुन्दा थाना के शोरायपाटन जिला बुन्दी 2. राजेश पुत्र कजोड जाति मीणा उम्र 38 साल निवासी देलुन्दा थाना केशोरापाटन जिला बुन्दी को मुखबीर की सहायता लेकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है