सुल्तानपुर राजकीय विद्यालय में डिजिटल मेले का हुआ आयोजन

गोपाल पारीक विशेष संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर. नगर में प्रथम इन्फोटेक फाऊंडेशन तथा सीएफसीएल के सहयोग से सरकारी विद्यालयो में चलाए जा रहे कंप्यूटर शिक्षा कार्यक्रम के तहत राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में डिजिटल मेले का आयोजन हुआ ।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार मीणा और एसडीएमसी सदस्य नंदकिशोर योगी , सीएफसीएल से रघुवीर द्वारा किया गया। डिजिटल मेले में छात्राओ द्वारा बनाए गए कंप्यूटर क्रियाविधि, एजुकेशनल गेम्स, कोडिंग, वेबसाइट ओर प्रोग्रामिंग आदि पर मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई व कंप्यूटर पर प्रैक्टिकल करके भी दिखाया गया। कार्यक्रम समन्वयक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में तकनीकी और रचनात्मक भावनाओं का विकास होता है। कार्यक्रम में कुलदीप मेघवाल ,पूजा सैनी , महेंद्र खारोल, विकाश कुमार बैरवा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।