कैथून के मानसगाँव में TB मुक्त कैंप आयोजित किया गया
डा राजेश सामर प्रभाकर व्यास ने संभाला मोर्चा

कोटा जिले के लाडपुरा क्षेत्र के मानस गांव में चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी मुक्त कैंप का आयोजन किया है जिसके तहत रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई है बीसीएमओ लाडपुरा डॉ प्रभाकर व्यास एवं सीएचसी कैथून प्रभारी डॉ राजेश सामर ने बताया कि भारत सरकार के 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसगाँव में कैंप आयोजित किया गया जिसमे 102 मरीजों का एक्सरे किया गया एवं 65 सैंपल नाट टेस्ट के लिए एकत्रित किये गए।
इनको जांच के लिए सीएचसी कैथून में भिजवाया गया ।जिनमे भारत सरकार की STSU टीम द्वारा अवलोकन किया गया। कैंप आयोजन में पीएचसी मानस गांव प्रभारी डॉ गोविंद मीणा,एसटीएस संदीप शाक्या, रेडियोग्राफर मनीष, एलटी राज यादव, आशा सुपरवाइजर अर्पित विजय, नर्सिंग ऑफिसर पिंकी मालव, मरियम्मा जॉर्ज, एएनएम जावेदा बनो आदि उपस्थित हुए।