राज्य

राजस्थान का आम बजट है मंहगाई बढाने वाला बजट

सांगोद व सुल्तानपुर क्षेत्र के साथ किया विश्वासघात

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद

सांगोद 19 फरवरी राजस्थान की वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी ने आज विधानसभा में राजस्थान का बजट प्रस्तुत किया सांगोद में कांग्रेस पदाधिकारीयों ने बजट को निराशाजनक व थोथी घोषणा का पिटारा बताते हुए हुए कहा की इस बजट से जनता को बहुत उम्मीदें थीं। जो पूरी नहीं हुई। देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इस बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं, छोटे दुकानदारों, मध्यम वर्ग, दलित वर्ग मजदूर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। उनके उत्थान के लिए बजट में कुछ खास नहीं है। किसानों के लिये कृषि कनेक्शन देने का बजट में जिक्र नहीं है। किसानों को एमएसपी देने का भी बजट में कोई जिक्र नहीं हुआ। गहलोत सरकार की 100 यूनिट बिजली फ्री की जो योजना थी उसे भी बंद करने की और बढ़ रहे हैं। 150 यूनिट बिजली मुक्ति देने की घोषणा सिर्फ जनता जनार्दन को बेवकूफ बनाने के लिए है।

आने वाले समय में 150 यूनिट बिजली सिर्फ जो सौर ऊर्जा का कनेक्शन लेंगे उन्हें ही मुफ्त मिलेगी। क्योंकि यहां सौर ऊर्जा कंपनियों का खेल है। गहलोत सरकार की जो 100 यूनिट मुफ्त मैं मिलने वाली बिजली को बंद करने के बाद की नाकामी को दबाने के लिए यह रास्ता खोजा गया है। महंगाई काम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। सांगोद की गोण कृषि उपज मंडी को चालू करने के बारे में कोई उपाय नहीं किया गया। किसान कर्ज माफी के बारे में भी कोई घोषणा नहीं की गई। सांगोद में आरटीओ कार्यालय की शाखा खोलने के बारे में भी कोई बात नहीं की गई जबकि इसकी काफी समय से मांग थी। सांगोद अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर खोलने की मांग थी अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ और सोनोग्राफी चिकित्सक की भी मांग थी जो बजट में पूरी नहीं हुई। सांगोद में बड़ा उद्योग (फैक्ट्री) खोलने की मांग भी पूरी नहीं हुई जिससे बेरोजगार युवाओं में निराशा है। सांगोद को रेल सेवा से जोड़ने की मांग को लेकर भी जनता आंदोलनरत है उसके बारे में भी सरकार का कोई विजन सामने नहीं आया। इस बजट में राहत बचत बढ़त का विजन देखने को नहीं मिला जिससे लोगों में निराशा है। कुल मिलाकर यह बजट सभी वर्गों के लिए निराशाजनक है। बजट को निराशाजनक बताने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कपिल नागर, नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पार्षद राजेंद्र गहलोत, जिला सचिव अफसार प्रधान, नगर महामंत्री सिद्धार्थ सुवालका, नगर उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष नरेश मंगल, नगर महासचिव जगदीश नागर, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सी पी नागर, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, नगर उपाध्यक्ष शहजाद खान, युवा कांग्रेस समन्वयक आशीष गोचर, छात्र नेता भोजराज गोचर, युवा नेता गजेंद्र सिंह, घनश्याम सोनी, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला, हेमंत नंदवाना, पार्षद निरंजन जैन, पार्षद दिलीप सेन, वक्फ बोर्ड सदर मुश्ताक भाई, पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर, प्रेम शर्मा, नगर सचिव युसूफ अली, दिनेश सोनी, नगर महासचिव ऋषिराज जादम, मोहम्मद शरीफ, वसीम जलाल, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं बजट को निराशाजनक बताने में शामिल रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *