प्रदेश का बजट केवल जुमलों की बारिश – राजोरिया
प्रदेश सरकार पर लगाए लोकलुभावनी घोषणाएं करने के आरोप

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेन्द्र राजोरिया ने कहा कि आज राजस्थान प्रदेश के बजट अभिभाषण में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के हाथ खाली रहे न रिंग रोड की घोषणा हुई , न राजकीय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर किया ,किसानो को गेहूं पर बोनस की घोषणा भी बाजार मूल्य से कम कीमत वाली केवल जुमला साबित होगी ,मजदूर बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद मजदूरों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया ,केवल चुनिंदा उद्योगपतियों को कैसे लाभ दिया जाए पर बजट केंद्रित रहा ,आमजन को कोई राहत नहीं ,कर्मचारियों को 8,16,24,32 का लाभ देने की बात से मुकरे , ओ पी एस पर कोई बात नहीं की ,राजोरिया ने कहा बजट केवल जुमलो की बारिश साबित होगा धरातल पर कोई लाभ आमजन को नहीं मिल पाएगा वहीं रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र को बजट से निराशा ही हाथ लगी है ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ने कहा 150 यूनिट बिजली फ्री की बात कह कर शर्ते लागू का स्टार लगा दिया जो सरकार की वादाखिलाफी को दर्शाता है ,रामगंजमंडी और कोटा जिले के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है स्थानीय लोगों को निराश होना पड़ा है ।