देशराज्य

समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है – ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए

कोटा, 19 फरवरी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वीरता, पराक्रम और सुशासन के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवनदर्शन हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और सशक्तिकरण का संदेश देते हुए कहा कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बने, आत्मविश्वास से भरा हो और अपने अधिकारों के लिए खड़ा हो। शिवाजी महाराज की तरह एक सच्चा शासक वही होता है, जो सबको समान अवसर, न्याय और सम्मान दे।

बिरला बुधवार को कोटा के डीसीएम रोड स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की यह धरती त्याग, बलिदान और पराक्रम की भूमि रही है, जहाँ महाराणा प्रताप, राणा सांगा और शिवाजी महाराज जैसे महायोद्धा जन्मे। जब मुग़ल आक्रांताओं का प्रभाव बढ़ रहा था, तब शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना कर राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा की। उनके युद्धकौशल, नीतियों और अपराजेय स्वाभिमान ने भारत की गौरवशाली विरासत को समृद्ध किया।

*महाकुंभ हमारी सनातन परंपरा का प्रमाण है*

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत केवल एक भूखंड नहीं, बल्कि आध्यात्म, धर्म और संस्कृति की भूमि है। प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु पुण्यस्नान कर समाज कल्याण का संकल्प ले रहे हैं, यह हमारी सनातन परंपरा का प्रमाण है। यह धरती सिर्फ योद्धाओं की ही नहीं, बल्कि संतों और महापुरुषों की भी रही है, जिन्होंने समाज को सत्य, आत्मविश्वास और नीति का मार्ग दिखाया।

*सही दिशा, दृढ़ निश्चय, संकल्प हो तो विजय निश्चित है*

बिरला ने कहा कि शिवाजी महाराज की युद्धनीति, स्वाभिमान और आत्मविश्वास ही उनकी विजय का आधार बने। मुग़ल शासकों के पास विशाल सेना और हथियार थे, लेकिन उनके पास युद्ध कौशल, नीति और आत्मबल नहीं था। जिसके पास सही दिशा, दृढ़ निश्चय और संकल्प हो, उसकी विजय सुनिश्चित होती है। शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप ने जनजातीय समाज के सहयोग से मुग़लों के विरुद्ध संघर्ष किया। भगवान श्रीराम की सेना में भी जनजातीय समाज ने भाग लिया और सत्य की विजय सुनिश्चित की।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और राणा सांगा के जीवन से प्रेरणा लें, मीराबाई के त्याग और समर्पण को समझें और राष्ट्रनिर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ। हमारी संस्कृति और विरासत जितनी सशक्त होगी, उतनी ही हमारी आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बनेगी।

उद्योगनगर मंडल अध्यक्ष मनोज तलाइचा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण विवेक राजवंशी, एस टी मोर्चा प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास, पूर्व मण्डल अध्यक्ष इन्द्रमल जैन, कार्यक्रम के प्रभारी देवेन्द्र राही, कुलदीप सिंह तलवार, शैलेन्द्र ऋषि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *