परीक्षा पूर्व तैयारी के दिये टिप्स एवं अभिभावकों का किया सम्मान
लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का विद्यालय में सेवा और संस्कार कार्यक्रम

✍ आज़ाद शेरवानी
कोटा 19 फ़रवरी 2025, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के डिस्ट्रिक्ट थीम कार्यक्रम *सेवा और संस्कार* के अंतर्गत महेश बाल विद्या निकेतन में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के साथ एक वर्क शॉप रखी गई अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा की पूर्व तैयारी में पॉइंट्स बना कर रिवीजन करना, सुबह जल्दी उठ कर पढ़ना, समाचार पत्र पढ़ना, साधारण व्यायाम करना आदि के बारे में बताया गया साथ ही छात्रों के माता पिता को भी बच्चों के साथ सख्ती नहीं करना, घर का बना हेल्थी फूड खिलाना आदि पर बातचीत की बच्चों द्वारा माता पिता की चरण वंदना करने और नियमित पढ़ाई पर ध्यान देने का वादा किया कार्यक्रम में विद्यार्थियों के उपस्थित अभिभावकों का सम्मान समारोह भी रखा गया
इस अवसर पर लायन ललित बाहेती और शाला अध्यक्ष नन्द किशोर काल्या सहित कई क्लब सदस्य उपस्थित रहे क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रिंसिपल निशा मालू ने सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया