गड़ेपान गैस रिसाव के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के दीगोद उपखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को
सीएफसीएल गढेपान की लापरवाही के चलते अमोनियम गैस पिछले दिनों निकली थी उससे गढेपान विद्यालय के छात्र-छात्राऐ अचेत होकर गिर गयें। जिनका जे.के लॉन अस्पताल कोटा में उपचार चल रहा है।
जानकारी ले अनुसार हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि उक्त जहरी विषाक्त गैस के रिसाव से आस पास के ग्रामीणों व काश्तकारों की फसलों पर दुषप्रभाव पड़ कर फसल नष्ट हो रही है। जिससे काश्तकारों की आर्थिक स्थिति गिरती जा रही है। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो और कोई बडा हादसा न हो, जिससे चम्बल फर्टिलाईजर्स लि गडेपान द्वारा अवैधानिक तरीके से विषाक्त गैस रिसाव को रोका जावे। साथ ही दोषी कर्मचारियों एवं कंपनी के विरुद्ध विशेष कार्यवाही करने की मांग की।
इस मोखे रामलाल मेघवाल भीम सिंह सोली हरि शंकर मेघवाल गुड्डू भाई सिमरपाल सिंह किशन सेन जगदीश सोली रमेश बाबूलाल नंदकिशोर नफीस नरेश सूरजमल अरविंद,
समस्त क्षेत्र कॉंग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।