सुल्तानपुर में मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग की बैठक
सभी पेंडेंसी खत्म हो सीएमएचओ डॉ नागर

गोपाल पारीक विशेष संवाददाता सुल्तानपुर
कोटा जिले के सुल्तानपुर ब्लाक स्तरीय चिकित्सा विभाग की बैठक में मौसमी बीमारियों को लेकर चर्चा एवं समस्त पेंडेंसी खत्म करने के दिए निर्देश ।
आज चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक आज ब्लॉक कार्यालय सुल्तानपुर में सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई मासिक बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ घनश्याम मीणा भी शामिल हुए। जिसमें डिप्टी सीएमएचओ ने NCD प्रोग्राम में स्क्रीनिंग बढ़ाने की बात कही इस दौरान आयएचआईपी में सभी संस्थाओं से S,P,L फॉर्म अपलोड करने और जिन सेक्टर पर मलेरिया स्लाइड की संख्या कम है वहां पर स्लाइड बढ़ाने के निर्देश दिए
सीएमएचओ डॉ नरेंद्र नागर ने लक्ष्य के अनुरूप टीकारण करने के निर्देश दिए अगले सेशन के दिन ही आगामी सेशन की ड्यू लिस्ट तैयार कर आशाओं को उपलब्ध करवाने की बात कही जिससे कि टीकाकरण का 100% लक्ष्य प्राप्त किया जा सके
चिकित्सा अधिकारियों से रेगुलर सभी प्रोग्रामों की मॉनिटरिंग अपने अपने स्तर पर करने के लिए कहा । इस के साथ साथ हर हफ्ता कोल्ड चेन प्वाइंट मॉनिटरिंग करने की बात कही। बैठक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी करवाने पर जोर दिया गया।
सभी पीएचसी सीएचसी पर संस्थागत प्रसव करवाने पर जोर दिया गया। चिकित्सा अधिकारीयो को गर्भवती महिलाओं के अधिक से अधिक वाउचर जारी करते हुए सोनोग्राफी करवाने और जो वाउचर अवधिपर हो गए हैं उन्हें दोबारा जारी करने के लिए पाबंद किया। वाउचर को चेक कर भुगतान के लिए फॉरवर्ड करने के निर्देश दिए ।साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्राथमिकता से क्रियान्वित कर आम जन तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही अस्पताल में साफ-सफाई रखने एवं मरीजों के लिए साफ पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए पाबंद किया।
डीपीएम नरेंद्र वर्मा एवं बीपीएम राजेश चौकनिवाल ने आयुष्मान योजना के तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों की EKYC करने 70 साल से ऊपर के । आभा I’d, आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए जिन व्यक्ति में कार्ड बन चुके हैं उनको ऑनलाइन वितरण करने की बात कही । डॉ राजेंद्र मेघवाल डेंटिस्ट ने ऑरल हेल्थ के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में सीएचसी प्रभारी डॉ श्याम मालव, डॉ सुनीता, डॉ संजय वर्मा, डॉ रघुराज मीना डॉ जितेंद्र मीणा सहित सभी CHO ,ANM, PHS, अकाउंटेंट मौजूद रहे