राज्य
बिजली विभाग ने शुरू किया वसूली अभियान बकाया दारों के बिजली कनेक्शन काटना शुरू

बृजराज कुशवाह करवाड़
कोटा जिले की पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग ने बकाया दारों से वसूली अभियान शुरू कर दिया है विद्युत विभाग के सहायक अभियंता संदीप जैन ने बताया कि मार्च क्लोजिंग से पूर्व राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है
जिसके तहत आज पीपल्दा के कनिष्ठ अभियंता रामावतार मीना के निर्देशन में आज इटावा खंड के बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन पीपल्दा रोण और करवाड़ मैं 20 से अधिक बकाया उपभोक्ताओं के 5 लाख रुपए के कनेक्शन काटे गए फरवरी मार्च राजस्व वसूली के दौरान लगातार क्षेत्र में बकायादारों पर कार्यवाही जारी रहेगी यह जानकारी कनिष्ठ अभियंता रामावतार मीना और उनकी टीम एवं frt टीम द्वारा की गई