ऊर्जा मन्त्री से मिले थर्मल संघर्ष समिति के पदाधिकारी – ऊर्जा मंत्री ने दिया आश्वासन
अतिरिक्त मुख्य सचिव को संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल के साथ शीघ्र वार्ता के लिए किया निर्देशित

✍ आज़ाद शेरवानी
कोटा 18 फरवरी 2025 ज्वाइंट वेंचर रूपी निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन के 119 वें दिन राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से उनके आवास पर वार्ता की।
प्रदेश संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि कोटा थर्मल समेत राजस्थान के सभी पावर प्लांटो पर राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लगभग चार महीनो से 1 घंटा कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विगत 20 दिसंबर को जयपुर विद्युत भवन पर विद्युत कार्मिकों के विशाल प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया था कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में संघर्ष समिति के साथ बैठक करके अभियंता कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
किन्तु जनवरी के दूसरे सप्ताह के एक माह गुजरने के बाद भी कर्मचारियों को वार्ता पर नहीं बुलाया गया। इस बात से आक्रोशित संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीमान हीरालाल नागर से मिलकर ज्वाइंट वेंचर रूपी निजीकरण को निरस्त करने तथा इस संदर्भ में एच आर पॉलिसी को सार्वजनिक करने की बात कही तथा मंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।
इस पर ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा की ज्वाइंट वेंचर होने से किसी भी अभियंता कर्मचारी का कोई नुकसान नहीं होगा। गुप्ता ने सरकार के प्रारूप को सार्वजनिक करने की बात पर मंत्री महोदय ने कहा जल्द ही प्रारूप के बारे में जानकारी देदी जायेगी। समिति के सदस्य अजय विजय ने मंत्री जी को अवगत करवाया कि विद्युत विभाग में रिक्त पदों पर नाम मात्र भर्ती से कार्मिकों में असंतोष व्याप्त है। ऊर्जा मंत्री नागर ने संघर्ष समिति के ज्ञापन को अतिरिक्त मुख्य सचिव को प्रेषित कर निर्देशित किया कि संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल के साथ वार्ता कर कार्मिकों की समस्याओं का समाधान करे।