आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सोपा
विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्मिकों ने ज्ञापन सौंपा

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 18 फरवरी राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी महासंघ राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदुर महासंघ सम्बंद्ध की प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मियों को स्थाई किया जाए, 45 वे भारतीय श्रम सम्मेलन द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार आंगनबाड़ी कर्मचारियों को नियमित करने न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए प्रति माह दिया जाए।
ग्रेड 3 ओर ग्रेड 4, के कर्मचारी घोषित किए जाए। FRS के तहत THR करने के आदेश को निरस्त किया जाए। जब तक आंगनबाड़ी कर्मियों को नियमित नहीं किया जाए तब तक अन्य राज्यों की तर्ज पर आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवा निवृत्ति पर 5 लाख एक मुश्त राशि ओर पेंशन दी जाए। ज्ञापन देने में अर्चना सिन्दरिया, संतोष शर्मा, गीता मेहरा, माधुरी अपूर्वा शामिल थी।