
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 16 फरवरी को अखिल राजस्थान महिला एव बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ शाखा सांगोद की सहायिका प्रकोष्ट की बैठक रविवार को चेतन्य हनुमान मंदिर पर सम्भागीय संगठन प्रभारी भगवती जोशी की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मेघवाल व नगर अध्यक्ष माधुरी मेहरा ने ब्लॉक में कार्यरत आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समस्या संगठन के सामने रखी जिनका शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया
सहायिकाओं ने बताया कि उनके नवम्बर से मानदेय नही मिल रहा जिसका सात दिन के अंदर समाधान होने का भरोसा दिलाया गया वही उनकी कई समस्याओं को लेकर विभाग से चर्चा कर जल्दी ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा इस दौरान ब्लॉक से जुड़ी सभी सेक्टर की सहायिका मौजूद रही