जे के सिंथेटिक मजदूर यूनियन कोटा में करेगा प्रदर्शन
मजदूरों को उनके हक दिलाने को लेकर होगा धरना प्रदर्शन

कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में संचालित जे के सिंथेटिक के मजदूरों के भुगतान की मांग को लेकर न्यायाधीश कोटा कार्यालय के समक्ष जे के की तीनो यूनियनो के मजदूरों का सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।
जे के की तीनो यूनियनों के महामंत्रियों कामरेड उमाशंकर, कामरेड नरेंद्र सिँह, कामरेड हबीब खान ने बताया की राज्य सरकार व सीटू की तीनों यूनियनो ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की थी जिस पर माननीय न्यायधीश ने राज्य सरकार, रीको व मजदूर यूनियनो के पक्ष में आदेश पारित किया
राज्य सरकार इस जमीन क़ो अरफ़ात ग्रुप से अपने कब्जे में लेकर किसी बड़े उद्योग पति क़ो कारखाना चलाने क़ो दे जिससे कोटा शहर का विकास हो व 27वर्षो से आस लगा कर बैठे सभी कर्मचारी (4200)क़ो उनका बकाया वेतन,ग्रेचुवटी व अन्य देनदारी मिल सके
सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लगभग 2वर्ष हो चुके है राज्य सरकार ने मजदूरो का बकाया भुगतान दिलाने में अभितक किसी भी प्रकार की कोई भी कारवाही नहीं की है राज्य मे नई सरकार को सत्ता मे रहते हुए एक वर्ष हो गया लेकिन अभी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नहीं की जा रही इसलिए मजबूरन हमें 4 फ़रवरी को पीड़ित मजदूरों को न्याय दिलाने व बकाया भुगतान सरकार से कराने के लिए सयुक्त रूप से मीटिंग करके 18 फ़रवरी मंगलवार से न्यायाधीश कोटा के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना लगाने का निर्णय लिया है जो मंगलवार से
जे के कि तीनो यूनियनों के मजदूर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठकर राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश क़ो लागु कराने की मांग करेंगे ज़ब तक सरकार मजदूरों की मांगो को नहीं मानेगी धरना जारी रहेगा.
उन्होंने कहा जे के फैक्ट्री के तमाम मजदूर अपने परिवार सहित जिलाधीश कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरने मे शामिल होंगे
इस आंदोलन को सभी कैंद्रीय ट्रेड यूनियनो सी पी आई ( एम )व समान विचार धारा वाली पार्टिओ ओर संगठनों के साथी जे के मजदूरों के भुगतान के संघर्ष मे अपना सहयोग देने की कोशिश करे ताकि चार मजदूर परिवारों को उनका हक मिल सके.