
कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के झोटोली में स्थित हजरत बाबा मान शाह वली के दरबार में आज उर्स कमेटी के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई
जिसमें सर्व सहमति से ये निर्णय लिया गया वसीम नेता को दूसरी बार उर्स कमेटी का सदर बनाया गया नायब सदर शेख इरशाद, वसीम अकरम बिटू, खजांची इरफान कुरेसी सेक्रेटरी सद्दाम बबलू मेला संचालन अरशद अंसारी टीपू आदि कमेटी का गठन किया गया