राज्य
अग्रवाल सेवा संस्थान की महिला मंडल ने जरूरतमंदों को कराया भोज

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता अजमेर
अजमेर के ब्यावर में अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत संस्था द्वारा गठित श्री अग्रवाल मारवाड़ी महिला मंडल का शुभारंभ दिनांक 16 फरवरी रविवार को प्रातः 10:15 बजे बाबा बजरबट्टू के यहां श्री प्रसन्न गणपति के प्रसाद चढ़ाकर किया गया एवं उसके पश्चात महावीर अन्न क्षेत्र तालाब की पाल पर जरूरतमंदों को भोजन प्रसादी करवाई गई ।
आज के कार्यक्रम में मिथिलेश बंसल, उर्मिला अग्रवाल, मंजू बंसल, सीमा रायपुरिया, टिंकल अग्रवाल, सुमन गर्ग ,किरण रायपुरिया ,जय श्री बंसल कमलेश अग्रवाल, चंद्रकांता बंसल ,मधु जिंदल, नीतू जिंदल आदि महिलाओं ने भाग लिया । संयोजीकाऔं पूर्वा डाणी ,कला गर्ग ,सुमन अग्रवाल,वंदना बंसल ने सभी अग्रवाल मारवाड़ी पंचायत की महिलाओं का पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।