राज्य

गरीब परिवार की बेटियों को लेकर दिखा सामाजिक सरोकार

आपनो ग्रुप के सहयोग से बच्चियों के परिवार को दिया संभल

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के कजलिया गांव में विशेष योग्यजन दो निर्धन परिवार की बेटियों की मदद को लेकर सामाजिक सरोकार की तस्वीर सामने आई है जहां परिवार की गरीबी रेखा के चलते उक्त परिवार आंखों से विशेष योग्यजन में शामिल इन दो बेटियों का उपचार करने में असमर्थ नजर आ रहा था तो कजलिया स्कूल में कार्यरत शिक्षक अरविंद मालव ने उक्त बेटियों की स्थिति को देखकर इन्हें सामाजिक संभल की जरूरत जाहिर की

आपनो ग्रुप के सामाजिक सरोकार के कार्यों को लेकर इस शिक्षक ने मुहिम छेड़ी जिसके बाद ग्रुप के संचालक कमलेश गोस्वामी ने सामाजिक सरोकार का एक कदम आगे बढ़ाया और गोस्वामी की प्रेरणा से उक्त बालिकाओं के हौंसला अफजाई को लेकर आर्थिक मदद का जिम्मा उठाया जिसके तहत आज शनिवार को उक्त बालिकाओं के परिजनों को 16हजार 200रूपये की मदद करते हुए आर्थिक सहायता की और सामाजिक सरोकार का फर्ज निभाया

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *