सी पी आई एम , राज्य कमेटी की विस्तारित बैठक मजदूर किसान भवन में संपन्न
मदुरई में होने वाली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में रखे जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव पर मीटिंग में रिपोर्ट की गई और साथियों से उसे पर सुझाव लिए गए

इटावा कोटा कामरेड मुरारीलाल बैरवा ने बताया की आज जयपुर के मजदूर किसान भवन में सीपीएम राज्य कमेटी की एक विस्तारित बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग में सीपीएम की पोलीट ब्यूरो सदस्य और राजस्थान राज्य की प्रभारी कामरेड वृंदा करात ने पार्टी की मदुरई में होने वाली राष्ट्रीय कांग्रेस में पेश किए जाने वाले राजनीतिक प्रस्ताव को साथियों के सामने रखा और उस पर विचार और संशोधन भी आमंत्रित किए।
सभी साथियों ने राजनीतिक प्रस्ताव को सुनकर उस पर अपने सवाल भी पूछे। आज की मीटिंग की अध्यक्षता सांसद कामरेड अमरा राम ने की।
मीटिंग में राजस्थान राज्य सचिव कामरेड किशन पारीक ने भी अपने विचार रखें। पार्टी की बैठक मे राज्य भर से पार्टी की जिला कमेटीयो के सचिव मंडल के सैकड़ो साथी आज की मीटिंग में उपस्थित थे।कोटा जिले से राज्य सचिव मंडल कमेटी के सदस्य कामरेड दुलीचंद बोरदा जिला सचिव कामरेड हबीब खान, कामरेड गोपाल कृष्ण, कामरेड अली मोहम्मद, कामरेड मुरारीलाल बैरवा बून्दी से कामरेड बाबूलाल बैरवा मीटिंग मे शामिल हुए