ब्यावर में सेवा निवृत कर्मचारियों की बैठक आयोजित

रमेश शर्मा विशेष संवाददाता अजमेर
अजमेर के ब्यावर आज शनिवार को रोडवेज सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति, ब्यावर की मासिक मिटिग केन्द्रीय बस स्टैंड, ब्यावर पर समिति अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाया भुगतान व ई पी एफ पेंशन के संबंध में टी सी गोयल, सतीश प्रकाश जोशी, प्रताप सिंह राठौड़, वीर विक्रम सिंह, संपत लाल जांगिड़, श्री विजय सिंह राठौड़, राजेन्द्र दवे आदि ने विचार व्यक्त किए व नूतन वर्ष पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर 70 वर्ष पूर्ण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को कल्याण समिति, ब्यावर द्वारा सोल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित, अभिनंदन टी सी गोयल, सतीश प्रकाश जोशी, प्रताप सिंह राठौड़, राजेन्द्र दवे, अमर चंद जांगिड़, भंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, रघुनाथ गुर्जर, राजकुमार टांक,अशोक कुमार सोनी, कन्हैयालाल, जगदीश प्रसाद सेन, लाल चंद , पारस मालू आदि का किया गया। जन्म दिवस बंधुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।अंत में अध्यक्ष विजय सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।