राज्य
ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन चुनाव नामांकन
अध्यक्ष पद पर मुकेश धाकड़ और पीयूष विजयवर्गीय में मुकाबला

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी, ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन चुनाव के नामांकन आज संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए मुकेश धाकड़, पीयूष विजयवर्गीय ने नामांकन भरा है, उपाध्यक्ष पद पर मोहित गर्ग, हरकचंद अहीर, लड्डू लाल बैंसला और सचिव पद पर योगेश गुप्ता दलाल, मोहित गर्ग, अंकुश कुमार ने नामांकन भरा है, संयुक्त सचिव पर केवल लड्डू लाल बैंसला ने नामांकन भरा है और उनका निर्विरोध होना लगभग तय है।
कोषाध्यक्ष पद पर मोहित गर्ग, सुनील कुमार, भेरू लाल ने नामांकन भरा है। चूंकि कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक पद पर आवेदन करे हैं अतः नाम वापसी के बाद ही पूरी तस्वीर साफ होगी पर अध्यक्ष पद पर मुकेश धाकड़ और पीयूष विजयवर्गीय के बीच सीधा मुकाबला तय है।