राज्य

अमोनियम गैस के रिसाव से बिगड़ी विद्यार्थियों की तबियत

प्रशासन के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर मामले की जांच शुरू

गोपाल पारीक विशेष संवाददाता सुल्तानपुर

कोटा जिले सुल्तानपुर क्षेत्र में शनिवार को भी एक बड़ा हादसा सामने आया । जहां क्षेत्र में स्थित सीएफसीएल गड़ेपान के प्लांट में छोड़ी गई अमोनिया गैस का रिसाव हो गया, जिससे फैक्ट्री के पास ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक दर्जन से अधिक छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। देखते ही देखते यहाँ विद्यालय में मोजूद स्कूली बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, और वह बेहोश होकर स्कूल के ग्राउंड में गिरने लगे। इस दौरान कई बच्चों को उल्टियां भी होने लगीं। अचानक हुए घटनाक्रम से सभी हक्के बक्के रह गए। जहाँ आनन फानन में मोके पर मोजूद स्कुल स्टाफ और साथी बच्चो ने छात्राओं को सम्भाला और प्रसाशन को सुचना देते हुए कुछ को सीएफसीएल के अंदर अस्पताल में भर्ती करवाया तो कुछ बालिकाओं को सीधे कोटा लेकर गए । एम्बुलेंस देरी के अभाव में इस दोरान स्कूली कर्मचारियों ने बच्चों को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचाया।
बदबू सी आने लगी ,इसके बाद बिगड़ी तबियत –
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अध्यापक सुरेंद्र नागर ने बताया-सुबह साढ़े 10 बजे करीबन प्रार्थना के दौरान बच्चों को दुर्गंध (बदबू) आने लगी थी। इसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन बच्चों की हालत गंभीर होने पर खुद की कार से उनको सीएफसीएल के अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद जब कुछ बच्चों की हालत और बिगड़ी तो कोटा में 6 बच्चों को लेकर गए। यहाँ कोटा मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में 5 छात्राओं का इलाज जारी है।

बच्चो को बचाया ,खुद भी हुए बीमार –
विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमंत कुमार ने बताया कि अमोनिया गैस से बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी थी जिसमे पहले वह विद्यालय अध्यापक की गाडी से 7 बच्चों को अस्पताल लेकर गया । फिर 5 और छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी अस्पताल लाया। तीसरे राउंड में फिर गया। बच्चों को कंधे पर लेकर आया। जहाँ बच्चो के बाद उसके भी तबियत बिगड़ गई और चक्कर आने लगे। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है


अचेत होने के बाद स्कुल की छुट्टी –
विद्यालय की प्राचार्य रंजना शर्मा ने बताया कि शनिवार को सुबह स्कुल में प्रार्थना चल रही थी। इसी दौरान गैस रिलीज की गई। इससे कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ी । उन्होंने फैक्ट्री के अधिकारियों से बात की तो अधिकारियो ने कम (गैस-रिलीज) करने की बात कही थी । फैक्ट्री की तरफ से एक व्यक्ति को भी स्कुल भेजा गया था । इसके बाद गेस को रिलीज कम किया गया। बच्चो की हालत बिगडती देख सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल की छुट्टी कर दी गई।
मोके पर पहुचे आला अधिकारी –
अमोनिया गैस रिसाव की सुचना मिलते ही जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी,ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ,कोटा सीएमएचओ डॉ.नरेंद्र नागर ,एसडीएम दीपक महावर आदि मोके पर पहुचे और मामले की जानकारी ली जहां जिला कलक्टर द्वारा पुरे गडेपान का दोरा कर फैक्ट्री में जाकर जानकारी ली । वहीँ भर्ती बच्चों के सेहत की भी जानकारी ली ।जिला कलक्टर ने बताया कि गैस लीकेज या रिलीज को लेकर अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आए है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को मौके पर बुलवाया ।
18 जनों को करवाया था भर्ती ,10 किए रेफर –
बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर ने बताया कि हादसे के बाद सीएफसीएल में 17 स्कूली बच्चो के साथ 1 बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था जिसमे से उपचार के बाद 9 स्कूली बच्चो और एक बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए कोटा रेफर कर दिया वहीँ शेष 8 बच्चो को उपचार के बाद सेहत में सुधार होने पर घर भेज दिया जहां उन्हें 48 घंटे निगरानी में रखा जाएगा रेफर किए जाने वालो में मुस्कान पुत्री रामेश्वर,प्रियंका ,मुस्कान प्रजापति ,ज्योति प्रजापति,शीबा शेख ,अंजली प्रजापति ,राधिका मेघवाल ,मोनिका ,भारत सिंह और बुजुर्ग महिला भूली बाई है इसके अलावा कृष्णा ,तमन्ना ,भावना ,विद्या ,दीपिका ,अंजली ,हेमंत प्रजापति और दिव्या वैष्णव को उपचार के बाद घर भेज दिया है
लोकसभाध्यक्ष ने भी ली मामले की जानकारी –
घटना के बाद लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला द्वारा भी प्रसाशन से पूरे मामले की जानकारी ली और छात्राओं की तबीयत पूछी साथ ही अधिकारियो से बच्चो में उपचार में कोई कमी नहीं रखने को निर्देश दिए इसके अलावा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी एनडीआरएफ टीम को मोके पर भेजकर मामले की पूरी जानकारी ली इस दोरान भाजपा देहात अध्यक्ष प्रेम गोचर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे गड़ेपान गांव में स्कूल के पास ही स्थित चाय दुकानदार सूरज गोचर ने बताया कि सुबह से ही गांव में अजीब सी गंध आ रही थी ।जिससे सांसे लेने की भी दिक्कत हो रही थी। यह एक नही बल्कि गाँव के अन्य लोग भी कह रहे थे। हालांकि लोग इसे सामान्य समझ रहे थे । उधर मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर मामले की बारकी से जांच करने और रिपोर्ट से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं
पुरे गाँव मे 250 घरो का किया सर्वे –
गैस रिसाव मामले को गम्भीरता से लेते हुए कोटा सीएमएचओ द्वारा तुरंत सुल्तानपुर बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर के नेतृत्व में आधा दर्जन चिकित्सा टीमो का गठन किया। बीसीएमओ सामर ने बताया कि मामले को लेकर 7 सदस्यीय मेडिकल टीम गठित की गई जिसके द्वारा गाँव के 250 घरो का डोर टू डोर सर्वे किया जहाँ लोगो से सांस लेने में तकलीफ,आँखों में जलन ,घबराहट आदि के लक्षण पूछे ,हालांकि सभी सामान्य मिले वहीँ इसके अलावा 5 सदस्यीय मेडिकल टीम जिसमे डॉ. मनन गोड ,डॉ.हेमंत गुप्ता ,नर्सिंग ऑफिसर साहिब सिंह ,फूलचंद पारेता और मोनिका आदि को सीएफसीएल डिस्पेंसरी में अतिरिक्त लगाया गया ।आपको बता दू जिस विद्यालय में हादसा हुआ वहां 399 बच्चे पंजीकृत है इसमें शनिवार को 209 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे ,उनमे से 17 बच्चो की तवियत बिगड़ी है और रेफर किए गए है

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *