धूमधाम से मना कुदायला स्कूल में वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने मन मोहा

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
खैराबाद ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुदायला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीवाई एसपी घनश्याम जी मीणा ने शिरकत की । वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
दीप प्रज्ज्वलित कर डीवाई एसपी घनश्याम जी मीणा व सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा ने कार्यक्रम की शुरुआत की ।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया । छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया ।
कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया ।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, साइबर ठगी, बाल विवाह, पर्यावरण, सास बहू का प्रेम, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से दिये ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापिका कृष्णा मेहरड़ा ने अपने पिता देह्दानी हजारी लाल (अध्यापक) की स्मृति में अपने माताजी के हाथों से विद्यालय परिवार को अलमारी भेंट की |
कार्यक्रम में भामाशाह चंद्रकला मेहरड़ा, कन्हैयालाल शर्मा, वरिष्ठ अध्यापिका मीनाक्षी जोशी, पूनमचंद सुमन, का सम्मान किया गया ।
मुख्य अतिथि डीवाईएसपी घनश्याम मीणा ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है, शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया ।
शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए. छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है ।
कार्यक्रम में डीवाईएसपी घनश्याम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा, विधायक प्रतिनिधि श्याम मनोहर सेन, प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश जोशी, लक्ष्मीचंद, पूनमचंद, चंद्रकला मेहरड़ा, रामदयाल, कन्हैयालाल शर्मा, कालूलाल, रामबाबू मीणा, हरि वल्लभजी, अनोखबाई सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।