राज्य
इनरव्हील क्लब कोटा नॉर्थ का अवेयरनेस सर्वाइकल केन्सर केम्पेयन
फ्लावर एग्जीबिशन में वाक रन द्वारा लोगों को किया जागरूक

आज़ाद शेरवानी
कोटा 15 फ़रवरी इनरव्हील क्लब कोटा नार्थ,द्वारा किशोर सागर कोटा मे फ़्लावर की एग्जिबिशन में 2 किलोमीटर मार्च किया और अवेयरनेस सर्वाइवल केन्सर केम्पेयन करके 4 घंटे के अंतराल मे महिलाओं व बालिकाओं को समझाया गया कि स्क्रीइनिंग जरूर करवायें शरमायें नहीं इलाज संभव है
आई आई डब्लू प्रेसिडेंट ममता गुप्ता ने अवैयरनेस के अंतर्गत ये दौड़ शुरू की इसका उद्देश्य लोगों तक अवैयरनेस पहुंचाना था
इनर व्हील क्लब कोटा नार्थ द्वारा एग्ज़िबिशन मे अवैयरनेस की जानकारी दी गई क्लब सदस्य प्रमिला पारीक द्वारा अवेयरनेस के बारे मे जानकारी दी और शहनाज़, मंजू साहनी इत्यादि सदस्यों ने मार्च दौड़ मे सभी महिलाओ का साथ दिया