राज्य
रामगंजमंडी में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर शिशु वाटिका सुभाष कॉलोनी रामगंजमंडी विद्यालय में फरवरी माह का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया प्रधानाचार्य गणेश कुमार राठौर ने बताया कि विद्यालय में वर्ष भर में दो बार जुलाई व फरवरी माह में कक्षा अरूण से पंचम तक सभी भैया बहिनों का डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है जिसमें भैया बहिनों की ऊँचाई , वजन, पाचन क्रिया, श्वास क्रिया, दृष्टि , कान, गला ,रोग भैयाओं का सीने का माप व मौसमी बीमारियां आदि का परीक्षण किया जाता है ।
फरवरी माह का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर सुशील बैरागी आयुर्वेदिक चिकित्सक रामगंजमंडी द्वारा किया गया साथ ही डॉक्टर द्वारा सभी भैया बहिनों को खान- पान,मौसमी बीमारियों से बचाव आदि की जानकारी दी।