रामगंजमंडी अल्प बचत अभिकर्ता संघ ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया अभिकर्ता दिवस
अभिकर्ताओं व कर्मचारियों के बीच हमेशा सामंजस्य स्थापित रहे:-जीशान अली

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी।अल्प बचत अभिकर्ता संघ रामगंजमंडी के तत्वाधान में 15 फरवरी शनिवार को उप डाकघर परिसर में अभिकर्ता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम कार्यक्रम से पूर्व सभी अभिकर्ताओं ने प्रातः 10 बजे गौ सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।ततपश्चात दोपहर तीन बजे कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जीशान अली रहे।वहीं अध्यक्षता महेश दुबे अल्प बचत संगठन अध्यक्ष ने की तथा गौरव गुप्ता राजूलाल वर्मा रणजीत सिंह व रमण विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों का तिलक लगाने के साथ माला व सरोपा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में मुख्य अतिथि पोस्ट मास्टर जीशान अली ने सभी अभिकर्ताओं व कर्मचारियों के बीच हमेशा सामंजस्य स्थापित रहे,पर जोर दिया और कहा कि फिर भी कोई समस्या हो तो व्यक्तिगत रूप से बताएं।वहीं अली ने अभिकर्ताओं की एक विशेष समस्या जो माह के अंतिम दिनों में राशि जमा कराने के वक्त आती है उसे भांपते हुए गम्भीरता से लिया और उसी वक्त अभिकर्ताओं की सुविधा के लिए दो कैश काउंटर चालू करने के साथ अभिकर्ताओं की अन्य समस्याओं के भी निस्तारण का आश्वासन दिया।इसी क्रम में महेश दुबे अध्यक्ष अल्प बचत संगठन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी अभिकर्ताओं से कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और सामंजस्य बनाए रखने की अपेक्षा की।
इस अभिकर्ता दिवस कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर अभिकर्ता जावेद कुरैशी व ब्रजमोहन नामा का सम्मान भी किया गया।इस मौके पर सभी अभिकर्ताओं ने संगठन की मजबूती के लिए हिलमिल कर कार्य करने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में अभिकर्ता दिवस की विशेषता बनाए रखने हेतु अभिकर्ता संजय जैन गौ सेवा का सुझाव दिया जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर अमली जामा पहनाया।इस कार्यक्रम में बलराम घाटिया मुकेश जैन महेश दीपक पाराशर जावेद भाई धनराज यादव हर्ष माहेश्वरी बाबूलाल राठौर राजेश सुमन संजय जैन शिवशंकर व्यास वीरेन्द्र ब्रजमोहन नामा इंद्रकुमार शर्मा योगेन्द्र शर्मा घनश्याम खत्री अशोक मंगल राजकुमार डांगी अजय डांगी देवांश जैन अनिल जैन व महिला शक्ति के रूप में महिला प्रधान रचना शर्मा सहित समस्त अभिकर्तागण उपस्थित रहे।वही मंच का संचालन अभिकर्ता योगेन्द्र शर्मा ने किया।अंत मे महेश दुबे अध्यक्ष अल्प बचत संगठन रामगंजमंडी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।