पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
इटावा वीरेंद्र लोककल्याण ट्रस्ट में हुई श्रद्धांजलि सभा

जितेंद्र नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इटावा द्वारा शुक्रवार रात्रि को 8 बजे मास्टर वीरेन्द्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट इटावा पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मुकेश नागर द्वारा की गई, वही मुख्य वक्ता पार्षद गायत्री सोनी रही।
सह मंत्री चेतन व दुष्यंत ने बताया कि सभी कार्यकर्ता झरनिया बालाजी मन्दिर पर एकत्रित हुए, वहां से दो पंक्तियों में कैंडल मार्च निकालते हुए मा विरेन्द्र सिंह लोक कल्याण ट्रस्ट पर पहुंचे, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि में मुख्य अतिथि पार्षद गायत्री सोनी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सम्बोधित करते हुए कहां की 40 जवान भारत माता के पुत्र जिहादी आतंकवाद के शिकार हुए है कार्यक्रम में इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह हाडा, अल्का बैरवा, परमानंद नागर, ललावती नागर, नंदू बाई, निर्मला बाई, भूली बाई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे!