राज्य
25 दिन से सूखी पड़ी है धनसुरी व बम्बूलिया रावतान माइनर

दिनेश मेहरा संवाददाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के धनसुरी माइनर टेल तक 25 दिन से पानी नहीं आने से किसानों को चिन्ता हो रही है पानी का जल स्तर कम हो रहा है की किसान बार बार नहरों के चक्कर काटना मजबूर हो रहे हैं ।
किसानों ने बताया है कि नहरों में जंगल सफाई नहीं होने के कारण टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है अत्यधिक किसानों समस्या का सामना करना पड़ रहा है की केही किसानों तो 50 दिन से भी ऊपर पानी देने से वंचित रहे गए थे गेहुं की फसल दिनों दिन बगड़ थी जा रही है ओर समय पर पानी नहीं मिला तो फसलों को नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी इसलिए सिंचाई विभाग से किसानों की मांग है कि धनसूरी माइनर में जल स्तर को बढाया जाए