एनएच 27पर पोलाई के पास असंतुलित होकर पलटी बस बड़ा हादसा टला
अहमदाबाद से भिंड जा रही थी उक्त स्लीपर बस

LALIT BANSAL
EDITOR
VOICE OF PUBLIC RAJASTHAN
कोटा जिले के सिमलिया थाना क्षेत्र के पोलाई कलां के पास एनएच 27बारां कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शुक्रवार अलसुबह अहमदाबाद से आ रही तेज रफ्तार निजी बस असंतुलित होकर पलट गई हादसे में 5,6यात्री चोटिल हुए है जिन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है जहां यात्रियों को हल्की फुल्की चोट लगी है सिमलिया थाने के एएसआई हरिराज सिंह ने बताया कि यह स्लीपर बस गुजरात के अहमदाबाद से एमपी के भिंड मुरैना जा रही थी
उस दौरान पोलाई के पास असंतुलित होकर पलटी खा गई गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया
सिमलिया थाने के एएसआई हरिराज सिंह के अनुसार हादसा एनएच पर पोलाईकला में गत्ता फैक्ट्री के पास हुआ है। तड़के साढ़े बजे करीब अहमदाबाद से भिंड मुरैना जारही स्लीपर बस डिवाइडर के पास असंतुलित होकर पलट गई। स्लीपर बस में 55,56 यात्री सवार थे। हादसे में 5 से 6 यात्रियों को चोट लगी। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से कोटा एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार करवाया गया है दो-तीन यात्री का को कुछ गंभीर चोट होने के चलते उनका उपचार करवाया जा रहा है प्रथम दृष्टया जो बात सामने आई है उसमें बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है वही आशंका है कि चालक को नींद की झपकी लगने से बस असंतुलित होकर डिवाइडर के पास जाकर पलट गई जिसके चलते यह घटना सामने आई है
1किमी के दायरे में 24घंटे के भीतर दूसरा बस हादसा
एनएच 27पर पोलाई कलां के पास बस के असंतुलित होकर पलटने की घटना मामले में हालांकि बड़ा हादसा टल गया है लेकिन लगातार दूसरे दिन एक किमी के फासले में बस हादसे की दूसरी तस्वीर सामने आई है जहां कल कराड़िया के पास दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर में निजी स्लीपर बस जा घुसी थी जिस घटना में महाकुंभ से स्नान कर आ रहे 3यात्रियों की मौत हुई थी वहीं 2घायल हुए थे वहीं 24घंटे के भीतर एक किमी के फासले में आज फिर यह बस हादसा पेश आया है