
कोटा जिले के इटावा नहीं में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल कोटा के तत्वाधान में अंबेडकर सर्किल पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की श्रद्धांजलि में मुख्य अतिथि संगठन मंत्री बालकृष्ण गुर्जर ,जिलाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश गौड़ की उपस्थिति में अम्बेडकर जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करके शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए संबोधित किया कि 40 भारत माता के पुत्र जिहादी आतंकवाद के शिकार हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की में आतंकवाद का साया देखने को मिलता है जिससे देश को सावधान रहने की आवश्यकता है
इस दौरान जिलाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश गौड़,नगर अध्य्क्ष बंटी सुमन,किसान परिषद जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मीणा,विधानसभा अध्य्क्ष महावीर शर्मा,रजोपा पंचायत अध्य्क्ष महेंद्र मीणा,नगर उपाध्यक्ष महेंद्र नागर, उपाध्यक्ष रामभजन वाल्मीकि,तहसील उपाध्यक्ष परमानंद मीणा,महावीर सुमन, महावीर नायक,संदीप नायक, रामेश्वर सुमन,जितेंद्र मेघवाल, चिंटू ,तपेन्द्र, विष्णु ,कपिल,रोहित ,प्रेमचंद, मोहन ,अनिल, त्रिभुवन ,अवधेश, भवन, दिलखुश, लोकेश, रोहित ,बलराम, कपिल, प्रवीण, महेंद्र, मुरारी गुर्जर,रामवीर मीणा, रोहित मीणा उपस्थित रहे!