आगामी त्यौहारों को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित

दिनेश मेहरा संवाददाता बडौद
बड़ौद क्षेत्र के बूढ़ादीत कस्बे में मंगलवार को शांति समिति की बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता नायब तहसीलदार हेमराज नागर द्वारा कि गई। इसी दोरान थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि सदस्य पुलिस के आंख, कान नाक होते हैं । इनकी तत्परता से क्षेत्र में होने वाली अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है एवं आगामी पर्वों को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कही ।
उन्होंने क्षेत्र में होने वाले अपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली । अपराधी गतिविधियों में अंकुश लगाने में सहयोग की अपील की । वही साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक किया । समिति की बैठक में शांति समिति के सदस्यों को आगामी पर्वों को सौहार्दपूर्ण मानने तथा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की बात कही । इस मौके पर चेतराम मीणा जिहाहैडी , रामस्वरूप मीणा बिसलाई , जगन्नाथ प्रजापति मंडावरा, सदर रईस अली मुरारी लाल मीणा शाहिद शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए ।