अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे मनाया वार्षिक उत्सव एवम विदाई समारोह आयोजित

कोटा जिले के इटावा नगर में स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवम कक्षा 12 के विधार्थियो का विदाई समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन रजनी सोनी रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य असलम अंसारी द्वारा की गई। जबकि मानव सेवा समिति इटावा के अध्यक्ष रिंकू सोनी, यूसीईईओ रामनारायण मीणा,पार्षद गंगाधर नागर, प्रधानाचार्य छीतरलाल मीणा विशिष्ट अतिथि रहे।प्रधानाचार्य असलम अंसारी द्वारा विधालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव एवम शिवप्रकाश मीणा,विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक हेतु रामावतार गौड,हंसराज महावर को सम्मानित किया गया।बोर्ड कक्षाओं में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विधार्थियो एवम जिला स्तरीय विज्ञान मेले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अंकन वर्मा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पंकज मित्तल द्वारा किया गया।इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई साथ ही विधालय की कक्षा 12 की विधार्थियो की विदाई भी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति द्वारा विद्यार्थियों को मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी गई इस अवसर पर बच्छराज मीणा,दिनेश सामर,,चेतना मेहरा,नायाब आब्दी, प्रियंका शर्मा मनोज मीणा, रूपनारायण नागर, त्रिलोक चंद मीणा, प्रीति शर्मा ,शबीना अंसारी ,सरोज मीना,कुसुम कलवार सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।