राजस्थान मे कुंभकरण की नींद सो रही है भजनलाल सरकार
दिन प्रतिदिन राजस्थान महिला अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है :- राखी गौतम

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 11 फरवरी 2025 राजस्थान महिला काँग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम ने आज राजस्थान की भाजपा सरकार को आड़े हाथों घसिटते हुए सरकार कि घोर निंदा करते हुए कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री महिलाओ पर बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के बजाय केवल सोने का काम कर रहे है निंदनीय बात तो यह है की आखिर कब तक मुख्यमंत्री जी बदते अपराधों को कम करने एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु दिल्ली से आने वाली पर्ची का इंतजार करेंगे |
गौतम ने बताया की कल सीकर जीले के गोकुलथाना क्षेत्र मे नाबालिग बेटी का दिनदहाड़े अपहरण कर चार दरिंदों द्वारा गैंगरेप करके , पीड़िता को दूसरे जीले मे सड़क पर फेंककर चले जाना राजस्थान में महिलाओं के लिए बढ़ती असुरक्षा को दर्शाता है। प्रदेश में अब जंगलराज सिर चढ़ कर बोल रहा है।
गौतम ने कहा की सबसे ज्यादा शर्मसार बात तो यह भी है की प्रदेश की उपमुख्यमंत्री खुद एक महिला है फिर भी वह प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की तरह राजस्थान बेटियों के साथ हो रहे जघन्य अपराधों पर मौन रखे हुए बैठी है |
आखिर ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार न तो बेटियों को पढ़ा पा रही है, न ही उन्हें बचा पा रही है। राजस्थान में बेटियों के लिए स्थिति बहुत खराब हो गई है, यहां न तो वे सुरक्षित हैं और न ही उन्हें सम्मान मिल रहा है। अपराधियों को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे आए दिन बेटियों के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है।