सांगोद में अवैध निर्माण कार्यों को रुकवाने की की मांग

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 11 फरवरी को न्हाण अखाडा चौधरी पाडा सांगोद के पटेलों की बैठक सोमवार रात्रि को नृसिया जी बाइपास चौधरी जी की बावडी पर हुई जिसमें दूसरे पक्ष न्हाण अखाडा चौबे पाडा खाडा पक्ष केद्वारा पुराने तहसील भवन कार्यालयों के कमरों पर अवैध रूप से करवाए गए निर्माण कार्यो को तुरंत रूकवाने की मांग को लेकर एसडीएम सांगोद को लिखित में शिकायत दी।
न्हाण अखाडा चौधरी पाडा पक्ष के लोगों की बैठक में पुराने तहसील कार्यालय के पीछे स्थित कमरों पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कर कमरों को अपने कब्जे में लेने की नियत से कमरों पर निमार्ण कार्य करवाया जा रहा हैं।दूसरे पक्ष खाडा द्वारा बदनियति व अवैध रूप से तहसील कार्यालय के कमरों पर निर्माण कराकर न्हाण अखाडा चौबे पाडा उक्त कमरों में अपने कब्जे में लेने का प्रयास करने पर आमादा हैं।यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो दो दिन बाद मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पडेगा।बैठक में न्हाण से जुडे कई प्रमुख लोग मौजूद थे।