सांगोद की नवनियुक्त एसडीएम का अधिकारियों ने किया अभिनंदन
एडीएम सपना कुमारी ने ली उपखंड सांगोद के अधिकारीयो की ली मीटिंग

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 11 फरवरी को नवनियुक्त उपखंड अधिकारी सपना कुमारी ने ली उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक
उपखंड अधिकारी सपना कुमारी ने उपखंड सांगोद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समस्त विभागीय कार्यों की समीक्षा की एसडीएम सपना कुमारी ने पेंशन, पालनहार, आवंटन, पीएम आवास योजना सर्वे, जनाधार सीडिंग, फार्मर रजिस्ट्री/ई-केवाईसी, पीएम सम्मान निधि सत्यापन, मौसमी बीमारियों इत्यादि तथा लंबित प्रकरणों पर संबंधित विभाग से चर्चा कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को उपखंड सांगोद की समस्त आंगनबाडी का निरीक्षण कर कमियों के संबंध में रिपोर्ट भेजने तथा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढाने तथा खंड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार सांगोद को लंबित आवंटन प्रस्तावों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। तत्पश्चात् एसडीएम सांगोद ने नगर पालिका सांगोद में बतौर प्रशासक समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्मिकों लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया, तत्पश्चात् तहसील सांगोद में तहसीलदार सांगोद की उपस्थिति में समस्त पटवारियों/कानूनगो के साथ बैठक आयोजित कर लंबित आवंटन, इजराय, नामांतरण, संपर्क, गिरदावरी, पीएम किसान सम्माननिधि वेरीफिकेशन, लंबित तरमीम इत्यादि समस्त बिंदुओं पर चर्चा कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु तहसीलदार सांगोद को निर्देशित किया। इस दौरान तहसीलदार/पटवारी/कानूनगो उपखंड सांगोद मौजूद रहे।