संस्कार अकेडमी सांगोद में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
नगरपालिका सांगोद में रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, 11 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय संस्कार अकेडमी और जवाहर पब्लिक स्कूल में नगरपालिका सांगोद संस्था कॉर्डिनेटर डॉ अमन मिर्ज़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज विद्यालय संस्कार अकेडमी और जवाहर पब्लिक स्कूल में नगर पालिका सांगोद ओर अधिकृत फर्म ए के वाला जी की आई ई सी (स्वच्छता) टीम के निर्देशन में स्वच्छ भारत पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक पोस्टर्स , नारों और मॉडल्स के माध्यम से स्वच्छता और सफाई का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों के साथ ही विद्यालय के बच्चों ने घर घर जाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने और सांगोद नगर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया एवं कचरा निस्तारण के कारगर उपाय बताए।
इस अवसर पर विधार्थियों को संबोधित करते हुए संस्था सचिव डॉ अशरफ बैग ने कहा कि यह मिशन केवल सफाई का अभियान नहीं, बल्कि एक क्रांति है, जो हमारे देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई थी। यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार करने के लिए शुरू किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य देश को खुले में शौच से मुक्त (ODF) बनाना, कूड़ा-कचरा प्रबंधन को सुधारना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है। स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। एक स्वच्छ वातावरण न केवल हमें बीमारियों से बचाता है, बल्कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। गंदगी से कई बीमारियाँ फैलती हैं, जैसे डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड। इसलिए, हमें अपने घर, स्कूल, मोहल्ले और पूरे देश को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक होना चाहिए।
विधार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या ज़ुबी मिर्ज़ा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए केवल सरकार की कोशिशें काफी नहीं हैं, हमें भी इसमें सक्रिय भाग लेना होगा। हम कुछ छोटे-छोटे कदम उठाकर इस मिशन में योगदान दे सकते हैं, जैसे: कूड़े को कूड़ेदान में डालना और गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग रखना। प्लास्टिक के प्रयोग को कम करना और पर्यावरण के अनुकूल चीजों का उपयोग करना। सार्वजनिक स्थानों को साफ रखना और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना। पेड़-पौधे लगाना और हरियाली को बढ़ावा देना।
अंत में विधार्थियों ने जागरूकता रैली निकाल कर नगर वासियों को स्वच्छता अपनाने हेतु जागरूक किया।
इस अवसर बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।