राज्य

भारत सरकार अमेरिका से भारतीयों की सम्मानपूर्वक वापसी सुनिश्चित करें – गोयन्दा

रामगंजमंडी में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

अमेरिका में नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा अप्रवासियों पर अपनी नीति को लागू करने के उद्देश्य से वहां रह रहे भारतीयों को गिरफ्तार कर अपमानजनक तरीके से बेड़ियों में जकड़ सेना के जहाज से भारत भेजा गया इस अपमानजनक तरीके के खिलाफ देशभर के आमजन में रोष व्याप्ति इसी क्रम में कांग्रेस द्वारा देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । विरोध प्रदर्शन के क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह एवं विधानसभा प्रभारी महेन्द्र राजोरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामगंजमंडी द्वारा हाथों में बेड़ियां डालकर सांकेतिक प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रामगंजमंडी को ज्ञापन सौंपा और भारतीयों की सम्मानपूर्वक वापसी सुनिश्चित करने की व्यवस्था भारत सरकार से करवाने की मांग की ।

इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में बेडिया डाल रखी थी और अमेरिकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ट्रंप के चित्र पर कालिख पोत कर विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह गोयंदा ने कहा जिस अपमानजनक तरीके से भारतीयों को जंजीरों में जकड़कर भारत छोड़ा गया वह निंदनीय है यह भारत और भारतीयों का अपमान है , भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार अमेरिका जाकर किया उसकी कार्यवाही निंदनीय और घृणित है भारत सरकार को भारतीय नागरिकों के सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मेघवाल ,जहांगीर खान,मनीष जलखरे ,नारायण मेघवाल कानूनगो युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया ने भी संबोधित किया और अमेरिकी कार्यवाही को निंदनीय बताया साथ ही भारत सरकार से कार्यवाही की मांग की ।

इस अवसर पर ब्लॉक महासचिव वकार अहमद,श्याम आचार्य,अशरफ अली ,जुगल किशोर भील, अल्पसंख्यक विभाग के नदीम बेग, युवा कांग्रेस के कालू सिंह राणावत,सेवादल के महेंद्र सिंह हाड़ा,खैराबाद पंचायत अध्यक्ष इंदर बैरवा, कुदायला पंचायत अध्यक्ष पवन मीणा,जुल्मी पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा , रिछड़ियाँ पंचायत अध्यक्ष ब्रजमोहन सुथार ,गोपाल मेघवाल,जसवंत मीणा खैराबाद,नूर मोहम्मद मंसूरी ,कैलाश अहीर ,ओमप्रकाश शर्मा ,अफरोज खान ,सीताराम देवली ,रोहित ,जगदीश राठौर ,जोधराज सिंह,बालचंद मेघवाल ,घाटोली पूर्व सरपंच कँवरलाल मेघवाल ,रईस एवन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *