टायर फटने से केले से भरा ट्रक पलटा बड़ा हादसा टला

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी के चेचट मोड़क रोड़ पर केले से भरे ट्रक के टायर फोड़ने से पलट गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे के करीबन क्षेत्र से निकल रहें दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से केले से भरा ट्रक आ रहा था कि तभी चेचट मोड़क के बीच बड़ोदिया के समीप अचानक ट्रक के पीछे दोनों टायर फोड़ गए जिसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया हादसे में चालक को हल्की-फुल्की चोट लगी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया वहीं बड़ा हादसा होने से टल गया
दरअसल जहां ट्रक पलटा है उसके पास हीं बिजली टांसफार्मर लगा था गनीमत यह रही कि ट्रक पोल से नहीं टकराया वरना बड़ा हादसा हों सकता था वहीं ट्रक में भरे केले भी सड़क किनारे झाड़ियों में बिकर गए हादसे के चलते सड़क कि एक साइट पूरी तरह से बन्द हों गई 8 लेन से आने वाले वाहनों के चलते चेचट मोड़क रोड़ पर भी वाहनों कि आवाजाही अधिक हैं।