बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 10 फरवरी सोमवार को शाय 8 बजे खाना खाकर अपने गांव सांगोद से अकोदिया जा रहा था जिसमें सांगोद से 4 किलोमीटर दूर किशनपुरा गांव में आमने-सामने दोनों मोटरसाइकिल टकराने से घटना स्थल पर मोहनलाल मेघवाल उम्र 55 साल की मौत हो गई जो एक शादी समारोह में सांगोद से अपने जा रहा था आकोदिया तुरंत सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को सांगोद महाराज काशीपुरी चिकित्सालय लाया गया जहां शव को सांगोद मोर्चरी में रखवा दिया गया उसका सुबह पोस्टमार्टम करवा जाएगा सांगोद थाना अधिकारी लखन सिंह ने बताया कि सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार टक्कर देकर भाग गया है वह गाड़ी हीरो होंडा कंपनी की बताई जा रही है इसकी जांच जारी है
Breaking News
- »संविधान बचाओ रैली को लेकर गड़ेपान कांग्रेस मंडल की बैठक आयोजित की गई
- »किसान की आर्थिक संपन्नता बढ़ाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे: ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर
- »सिमलिया कस्बे के बाजार रहे बंद आतंकवाद का जलाया पुतला
- »बडौद क्षेत्र में तेज आँधीयो के साथ खेतों की नोलाइयो में लगी आग
- »मंत्री दिलावर रहे रामगंजमंडी क्षेत्र के दौरे पर की जनसुनवाई