राज्य

बड़लियास के ग्रामीण भीलवाड़ा कलेक्टर से मिले, सौपा ज्ञापन

बड़लियास के सेकडो ग्रामीणो ने की मृतकों के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* भीलवाड़ा से प्रयागराज कुंभ में जा रहे 8 युवाओं की दर्दनाक मौत के बाद सोमवार को बडलियास के सेकडो ग्रामीणों ने संविधान बचाओ संघर्ष समिति व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अ्बेडकर मंच, पुर्व प्रधान विजय सिंह राणावत, पंचायत समिति सदस्य कोटडी भंवर गुर्जर, आजाद समाज पार्टी (कां) राजस्थान के बैनर तले कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने 25 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।

ज्ञापन में बताया कि बड़लियास, फलासिया और मुकुंदपुरिया में रहने वाले आठ युवा भीलवाड़ा से प्रयागराज कुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर मोखमपुरा के नजदीक एक रोडवेज बस की चपेट में आ गई। हादसे में सभी की मौत हो गई। घटना के बाद से सरकार और प्रशासन द्वारा परिजनों को उचित सहायता नहीं मिलने से ग्रामीणों में गुस्सा है। यूपी सरकार ने प्रयागराज में हुए हादसे में मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए का मुआवजा दिया है। राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सरकार द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी अथवा संविदा के रूप में नौकरी दिलवाई जाए। कोटडी के पूर्व प्रधान विजय सिंह बड़लियास ने बताया कि सरकार को मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता रखनी चाहिए, जिस प्रकार से यूपी सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है ऐसे ही राजस्थान सरकार को भी 25 लाख रुपए की सहायता मृतकों के परिवार को दी जानी चाहिए। ये सभी निर्धन परिवार से हैं और इनके परिवार में कमाने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं है। जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा मोतीलाल सिंघानिया ने बताया की सभी ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन पर इकट्ठा हुए हैं। तीन दिन का सरकार को समय दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सरकार फिर भी नहीं मानी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान विजय सिंह राणावत कोटड़ी, पंकज डीडवानिया, भंवर गुर्जर, राजु डिडवानिया, मोहनलाल, कैलाश देवतवाल, शंकर रेगर, देवीलाल, एडवोकेट भेरुलाल बैरवा, एडवोकेट कन्हैया लाल, राजू खटीक, देवीलाल रैगर, सुरेश घुसर, संदीप खोईवाल, चिरंजीलाल, रामसुख बैरवा, शंकर बलाई, दुर्गालाल बैरवा, भंवरलाल गुर्जर, रामेश्वर बैरवा, लोकेश धोबी, सहित संविधान बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े कई पदाधिकारी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ज्ञापन देने से पूर्व जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जमकर विरोध – प्रदर्शन भी किया गया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *