खेलराज्य

सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन 4 का भव्य समापन समारोह सम्पन्न

सुदिवा सुपरकिंग्स (मेंटेनेंस) रही विजेता, सुदिवा ब्लास्टर (पोस्ट स्पिनिंग) रही उपविजेता

*भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल)* खेल से सद्भावना व आपसी एकता बढ़ती है। खिलाड़ियों में सिर्फ खेल की भावना होती है। वे जाति, धर्म व सीमा के बंधन से आजाद होते हैं। यह बात सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा ने सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-4 के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा की सीजन 5 को कुछ बदलाव के साथ नये फॉर्मेट में खेला जाएगा। इससे पुर्व सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड सरेरी भीलवाड़ा में 20 जनवरी से आयोजित हो रहे 20 दिवसीय सुदिवा प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल महा मुकाबला सुदिवा सुपरकिंग्स (मेंटेनेंस) और सुदिवा ब्लास्टर (पोस्ट स्पिनिंग) के बीच खेला गया।

फाइनल मुकाबले में टॉस सुदिवा ब्लास्टर के कप्तान सम्पत बुनकर ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुदिवा सुपरकिंग्स (मेंटेनेंस) की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 192 रन बनाए, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुदिवा ब्लास्टर (पोस्ट स्पिनिंग) की टीम ने 12 ओवर में 189 रन बनाए। इस तरह फाइनल मुकाबले को सुदिवा सुपरकिंग्स (मेंटेनेंस) की टीम ने 3 रनों से जीत लिया।

इस फाइनल महा मुकाबले में संस्थान के चेयरमैन जेसी लढा, मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण लढा, संस्थान के वाईस प्रेसिडेंट (टेक्निकल) अक्षय जैन, संस्थान के एचआर पुष्पेंद्र जैन, समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष समेत, स्टॉफ साथी और भारी संख्या में दर्शक के रूप में श्रमिक मौजूद रहे, और सभी ने इस फाइनल मुकाबले का पूरा आनंद उठाया। अंत मे संस्थान के चेयरमैन लढा के द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को टूर्नामेंट की स्मृति चिन्ह के रूप में शील्ड प्रदान की गई और जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों और दूसरे नंबर पर रहने वाली सुदिवा ब्लास्टर की टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोविंद लाल नायक को दिया गया। पूरी सीरीज में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार प्रोडक्शन विभाग के अनिल कुमार, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुदिवा ब्लास्टर (पोस्ट स्पिनिंग) के खिलाड़ी सुमित कुमार को दिया गया। पुरे टूर्नामेंट में आशुतोष, नीरज सुखवाल, अशोक मिश्रा, राजेंद्र टेलर की विशेष भूमिका रही। आयोजन समिति के सदस्य अक्षय जैन, पुष्पेंद्र जैन, आदेश अत्रे, शिव प्रकाश नागर नें मैनेजमेंट को फोटोयुक्त स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन आशुतोष पाण्डेय द्वारा किया गया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *