गोरक्षनाथ जयंती पर उत्साह से निकली शोभायात्रा
बैंड बांजों पर थिरका योगी समाज, क्रेन से 40 फीट ऊपर बनी गोरक्षनाथ की झांकी

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी में सोमवार को गोरक्षनाथ जयंती के उपलक्ष्य में योगी समाज के आह्वान पर सर्व हिंदू समाज द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में 4 झांकियां बनाई गई। वहीं बाहर से पधारे महंत, साधु संतों ने शोभायात्रा में गोरखनाथ महाराज का हवन यज्ञ भी किया, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई निकाली, जिसमें योगी समाज के युवक युवतियों ने बैंड बाजों पर जम कर थिरकते हुए आगे बढ़े। वहीं यात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत और नाश्ते की व्यवस्थाएं रहीं।
सोमवार सुबह 10 बजे से ही देवनारायण मंदिर जुल्मी रोड़ से गोरक्षनाथ जयंती को लेकर समाज बंधु शोभायात्रा की तैयारियों में जुटे, जिसमें क्षेत्र के सभी योगी समाज के अलावा अन्य जाति और पंथ के लोग भी शामिल हुए। शोभायात्रा झांकियो और हवन यज्ञ के साथ जुल्मी रोड़ से शुरू हुई, जिसमें डीजे और बैंड बांजों पर भजनों की धुन पर समाज बंधु नाचते गाते यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा में भगवान शंकर, गोरक्षनाथ और साधू-महंत रथ में सवार हुए। शोभायात्रा में क्रेन से 40 फीट ऊपर भगवान गोरक्षनाथ महाराज की ध्यान साधन की झांकी बनाई गई, जो शोभायात्रा में सबसे अनोखी रही।
शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा योगीनाथ समाज के अध्यक्ष गिरधारीनाथ ने बताया की गोरक्षनाथ जयंती के अवसर पर योगी समाज बंधु शोभायात्रा के लिए देवनारायण मंदिर पर एकत्र हुए, जिसके बाद धूमधाम से यात्रा शुरू की गई, जो जुल्मी रोड़ होते हुए अंबेडकर चौराहे पर पहुँचा जहां जुलूस का स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, जिसके बाद स्टेशन चौराहा पर योगी समाज की ओर से यात्रा में जलपान की व्यवस्था की गई।
शोभायात्रा शाहजी चौराहे पर पहुंची, जहां हिंदू जागरण मंच द्वारा यात्रा पर पुष्प वर्षा की है। इसके बाद यात्रा बाजार नंबर 1 होते हुए बाजार नंबर 4 से पन्ना लाल चौराहा होते हुए बाजार नंबर 3 से अंबेडकर चौराहे से जुल्मी रोड़ वापसी करते हुए देवनारायण मंदिर पर पहुंची। इस बीच साधु संतों की एक मंडली ने गोरक्षनाथ महाराज की तस्वीर के सामने हवन यज्ञ भी किया, जिसके बाद शोभायात्रा का समापन किया गया।