राज्य

सुभाष नगर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी के एक मामले का किया खुलासा

2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया 3 लाख का माल किया बरामद

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लोडिंग टेंपो और चोरी के डीजे साउंड का सामान भी बरामद किया है। सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज ने बताया एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा में लगातार चोरी, नकबजनी, लूट आदि की वारदातों के खिलाफ और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा रहा है।

सुभाष नगर थाने में 21 जनवरी को राहुल चौहान निवासी विजय सिंह पथिक नगर ने एक रिपोर्ट दी। इसमें उसने बताया कि वो आरसी डीजे साउंड के नाम से व्यवसाय करता है। मुखर्जी नगर कुंवाडा रोड पर अपना डीजे का साउंड का सामान रखता है। 8 जनवरी को वो अपना डीजे साउंड का सामान रखकर घर चला गया था। अगले दिन 9 तारीख को सुबह 10 बजे गोदाम आया तो वहां का ताला खुला हुआ था। अंदर से साउंड सिस्टम का सारा सामान गायब था। पीछे वाला गेट अंदर से खुला हुआ था। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि 8 तारीख को रात 1 बजे पीछे के गेट से दो अज्ञात व्यक्तियों ने डीजे साउंड का सामान टेंपो में भर चुरा ले गए। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ के बाद टेंपो और डीजे साउंड सिस्टम जिसकी कीमत करीब 3 लाख थी, दोनों से बरामद कर लिया। आरोपियों को पकड़ने गई टीम में थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल रतन, सोनू शामिल रहे। पुलिस ने इस मामले में गजेंद्र प्रजापत उर्फ गज्जू पिता नंदलाल प्रजापत (24) निवासी कावाखेड़ा, प्रहलाद पिता कैलाश रैगर (24) निवासी कच्ची बस्ती कावाखेड़ा को गिरफ्तार किया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *