धार्मिकराज्य

खींचा परिवार का सराहनीय धार्मिक कार्य रहा चर्चा

प्राचीन भोमिया जी थानक का कराया जीर्णो द्वार

(अजमेर से विशेष संवाददाता रमेश शर्मा)

ब्यावर जिला मुख्यालय पर ब्यावर खास मार्ग पर स्थित प्राचीन भोमिया जी थान मंदिर का जीर्णोद्वार कार्यक्रम रविवार को हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। लगभग 100 वर्ष प्राचीन इस मंदिर को नया रूप देकर आलीशान तरीके से निर्मित करवाया गया

खींचा परिवार के रंगलाल खींचा की स्मृति में उनके सुपुत्र प्रोफेसर इंद्रमल खींच और पौत्र सी सीमेंट के जॉइंट प्रेसिडेंट अरविंद खींचा के सहयोग से कराया गया। इसी के साथ-साथ मंदिर परिसर में दो विशाल भव्य होल का भी निर्माण कराया गया

जिसमें प्रथम हाल में भगवान राधा कृष्ण और माता जगदंबे का मंदिर बनाया जाकर उनकी प्रतिमाएं भी स्थापित कराई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में सुंदरकांड का पाठ आयोजन किया गया इस अवसर पर खींचा परिवार की चार पीढ़ियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक , सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा राजनीतिक दालों के पदाधिकारी सहित बाहर से आए अतिथियों ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के बाद सहभोज का विभाजन किया गया।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *