राज्य

सांगोद में कांग्रेस ने केंद्र सरकार का पुतला जलाकर जताया विरोध

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद

सांगोद 9 फरवरी को अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को हाथों में हथकड़ी और पैरों में जंजीर डालकर भेजे जाने एवं इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की खामोशी के विरोध में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहा सांगोद पर केंद्र का पुतला जलाकर गहरा रोष व्यक्त किया !
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने बताया कि अमेरिका ने जिस मानवीय तरीके से भारतीय नागरिकों को भारत भेजा तो उनके हाथों में हथकड़ियां और पैरों में जंजीरे बंधी हुई थी जिससे विश्व पटल पर भारत और भारतीय नागरिकों का गौर अपमान हुआ है इस गंभीर मुद्दे पर हमारे देश की सरकार और प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप एवं अमेरिका के सामने नतमस्तक है।
ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद ने बताया कि एक छोटे से देश कोलंबिया के राष्ट्रपति मैं अपने देश के नागरिकों को जंजीरों में बांधकर भेजना मंजूर नहीं किया और अमेरिका के प्लान को अपनी धरती पर नहीं उतरने दिया और अपने देश का प्लान भेज कर सम्मान के साथ अपने अपने देश के नागरिकों को अपने देश बुलाए और अमेरिका से अरबों का तेल खनन का समझौता रद्द कर दिया लेकिन हमारे देश की सरकार एवं प्रधानमंत्री ने हमारे देश के नागरिकों के साथ हुई इस अमानवीय घटना पर अमेरिका के खिलाफ जरा सा भी ऐतराज नहीं जताया इसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध व्यक्त किया है!

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सुवालका पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने भी देश के नागरिकों के साथ हुई इतनी बड़ी अमानवीय घटना पर प्रधानमंत्री एवं उनकी सरकार के मौन रहने पर कई सवालिया निशान खड़े किए!
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवादल देहात जिला अध्यक्ष राकेश कुमावत सहकारी समिति के सदस्य अंकुश शर्मा मार्केटिंग सोसायटी के सदस्य चंद्र मोहन मीणा युवा कांग्रेस के प्रदेश समन्वय आशीष गोचर नगर कोषाध्यक्ष मुसवविर खान सी. पी नागर राजाराम शर्मा जगदीश नागर सलीम अंसारी पवन गोयल देवीलाल नागर इलियास अंसारी त्रिलोक मीणा शौकत अंसारी देवलाल गोचर शरीफ खान रघुवीर मीणा युसूफ अंसारी प्रकाश रायका इस्लामुद्दीन शिवराम सुमन प्रभु लाल गोड गजेंद्र चौधरी इकबाल बंटी मीणा जगदीश सुमन प्रदीप शर्मा धनराज मीणा मास्टर धनराज मीणा दिग्विजय सिंह शहादत मुल्तानी इसराइल मेवाती लीलाधर सोनी ओम लक्ष्कार आबिद हुसैन भोजराज गुर्जर आदि मुख्य रूप से शामिल थे!

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *