बुढादीत मंडल अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को बताई क्षेत्र की समस्याएं

दिनेश मेहरा संवादाता बड़ौद
बड़ौद क्षेत्र के बुढादीत नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष चेतराम मीणा (जियाहेड़ी) ने कोटा जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया साथ ही औपचारिक मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बुढादीत मंडल की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और इसके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आग्रह किया।
जिसमें क्षेत्र की समस्या सुल्तानपुर से निमोदा सड़क,मण्डावरा बाईपास, सूर्य मन्दिर बूढादीत प्रयटन स्थल घोषित करने,टाकरवाडा से कालीतलाई रामपुरिया नाले तक सड़क, महादेव मंदिर पीपल्दा समेल जिर्णोद्धार, जियाहेडी पुलिया निर्माण, बूढादीत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व बडौद उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रयाप्त स्टाफ व सुविधाएं एम्बुलेंस के व क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया व लोकसभा अध्यक्ष द्वारा समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर बुढादीत मंडल प्रतिनिधि भारत भूषण यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे