राज्य

शिविर में उमड़ा नेत्र रोगियों का सैलाब 372 आए 160 का होगा मोतिया बिंद ऑपरेशन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद

सांगोद 7 फरवरी शुक्रवार को अग्रवाल सोशल ग्रुप सांगोद के तत्वाधान में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर ज़िला विदिशा म्.प्र.की तरफ से शुक्रवार को काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में विशाल निशुल्क नेत्र जांच परामर्श एंव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे बड़ी संख्या में आंखो की जांच करवाने हेतु मरीजों का आना हुआ जो दोपहर तक जारी रहा।

शिविर में कुल 372 नेत्र रोगी आए जिनका सदगुरु नेत्र चिकित्सालय आनंदपुर से आए तकनीकी सहायक डॉ गोलू सैन और लाखन शर्मा ने आँखों का चेकअप कर 160 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन के लिए चयन किया जिसमें से 18 मरीजों के शुगर आने पर शुगर नियंत्रित होने पर ही ऑपरेशन करवाने की सलाह दी ।


आज शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोद के चिकित्सा प्रभारी डॉ रविकांत मीणा के सहयोग से दो पैरा मेडिकल स्टाफ कुलदीप मीणा व नीरज गोचर ने शिविर में 230 रोगियों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की जिसमें से 22 रोगियों के 200 से ज्यादा शुगर निकलने पर उन्हें सीएचसी सांगोद पर उपचार हेतु भिजवा कर चिकित्सकों द्वारा शुगर पर नियंत्रण होने की दवा व एतिहात बरतने की सलाह दी ।

शिविर प्रभारी अनिल मंगल ने बताया कि शिविर में ग्रामीण अंचल से आए व्यक्तियों में बड़ी संख्या में शुगर का निकलना और एक 22 वर्षीय युवती के दोनों आंखों मोतियाबिंद निकलना बहुत ही चिंता का विषय रहा
हर महीने शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोद के सहयोग से आने वाले सभी ग्रामीणों का शुगर और ब्लड प्रेशर का चेकअप किया जायेगा

टीम ने शिविर में आए सभी मरीजों के आंखों का चेकअप किया जिसमें से 95 रोगियों को परामर्श के साथ दवा का वितरण किया और पूर्व में ऑपरेशन करवा चुके 137 व्यक्तियों की आंखो के प्रशिक्षण और नंबर की जांच कर सभी को चश्मों के साथ दवा व परामर्श दिया ।
ऑपरेशन के लिए शुगर के बाद शेष 142 रोगियों में से 100 रोगियों को आज बसों द्वारा आनंदपुर रवाना किया गया
जिन्हे ऑपरेशन के पश्चात रविवार को वापस सांगोद लाया जाएगा तथा शेष रहे 42 रोगियों को रविवार को बस द्वारा आनंदपुर रवाना किया जायेगा।

ऑपरेशन करवाने वाले सभी मरीजों का आना जाना रहना खाना,चश्मे,ऑपरेशन व दवा आदि सभी प्रकार के खर्चे संस्था की तरफ से निशुल्क रहेंगे ।
शिविर में अनिल मंगल,राकेश मित्तल,आनंद मंगल,लोकेश गोयल,भगवती गर्ग,सत्यनारायण नंदवाना,रमेश राठौर आदि कार्यकर्ताओ ने अपनी सेवाएं दी ।
शिविर प्रभारी ने बताया कि अगला केम्प 7 मार्च 2025 शुक्रवार को काशीपुरी हिंदू धर्मशाला सांगोद में लगेगा जिसमें ऑपरेशन करवाने वालों से पूर्व में ब्लड प्रेशर और शुगर पर नियंत्रण करके आने का निवेदन किया ।
*ऑपरेशन* करवाने वाले मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है ।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *