महिला उपनिदेशक ने किया कार्यालय का अवलोकन व कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 7 फरवरी को महिला एव बाल विकास की उपनिदेशक सीता शर्मा ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद सांगोद कार्यालय का निरीक्षण भी किया तथा मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया दोपहर बाद सांगोद पहुंची उपनिदेशक सीता शर्मा ने कार्यकर्ताओं को उनके कार्यो के बारे में समझाया तथा उनकी भवन किराया पीएमवाई सम्बंधित कार्यो में आ रही समस्या पर समाधान करने का भरोसा दिलाया
इस मौके पर परियोजना अधिकारी रामदयाल नायक ,जिला ब्लॉक कॉर्डिनेटर लखन ,महिला पर्यवेक्षक अनुराधा नागर ,श्यामकला गौत्तम ,रेखा चावड़ा व ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज नायक भी मौजूद रहे इससे पूर्व उपनिदेशक तथा सीडीपीओ व ब्लॉक की सभी महिला पर्यवेक्षक , ने ब्लॉक के आधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरक्षण भी किया