आशा सहयोगिनीयो ने अपनी समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 7 फरवरी को राजस्थान आशा सहयोगिनी चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ शाखा सांगोद के बेनर तले सांगोद ब्लॉक से जुड़े सभी सेक्टरों की आशा सहयोगिनीयो की बैठक शुक्रवार को चेतन्य हनुमान मंदिर परिसर में सम्भागीय संगठन प्रभारी भगवती जोशी की मौजूदगी में आयोजित हुई
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष इंदिरा वैष्णव ने आशा सहयोगिनीयो को ऑन लाइन कार्य के दौरान आ रही समस्याओं को रखा जिसमे आयुष्मान कार्ड ,आभा आई डी बनाने में लाभार्थी न तो ओटीपी देते और न ही सर्वर काम करता जिससे आशा सहयोगिनी को एक ही घर पर बार बार चक्कर काटने पड़ते है ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ता है इन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार रवि शर्मा को ज्ञापन दिया गया ब्लॉक अध्यक्ष इंदिरा वैष्णव ने बताया कि आभा आई डी बनाने के लिए कई बार लाभार्थियों के घर चक्कर काटने पड़ते है इन्होंने कहा कि इनके फोन में इतना कार्य नही हो पाता जिसके लिए एक चिकित्सा कार्मिक को भी इनके साथ लगाया जाए वही मानदेय बढ़ाने की भी मांग ज्ञापन में कई गई इस दौरान आशा सहयोगिनी नर्बदा गोचर , पार्वती मेघवाल ,रेखा राठौर ,कृष्णा गोचर ,चंद्रकला मीणा समेत कई मौजूद रही