सांगोद के कराड़िया में ग्राम स्वच्छता अभियान आरम्भ
सरपँच कपिल नागर द्वारा गांवो में कचरा प्रबंधन टीम द्वारा सफाई

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 7 फरवरी सांगोद-आज अमृतखेड़ी कोटा रोड सांगोद ग्राम पंचायत कुराड़िया खुर्द में सरपँच के निर्देशानुसार
स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत ग्राम पंचायत कुराड़िया खुर्द में सभी गांवो में आज सफाई अभियान चलाया गया, जेसीबी से ट्रॉली से नालों को साफ किया गया, महीनों से यहाँ गंदगी व कचरा इक्कठा हो जाने से आमजन को काफी दिक्कत आती थी, कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराने पर सफाई करवाई गई, गंदगी व गन्दा पानी रोड के आर-पार हो जाता है जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है , मुख्य मार्ग होने की वजह से यातायात व्यवस्था में भी परेशानी होती है,
ग्राम पंचायत कुराड़िया खुर्द
केंद्र व राज्य सरकार की स्वच्छता अभियान के तहत हर पंचायत में साफ-सफाई करवाई जा रही है,आज सभी गांवो की सफाई का काम आरम्भ किया गया,हमारी पँचायत, हमारी जिम्मेदारी 2025 की शुरुआत की गई ।
ग्रामीणो की
सूचना मिलने पर नियमित साफ-सफ़ाई होती है, ग्रामीणो का समय-समय पर समस्याओं का निराकरण भी होता है ।
आमजन भी कार्यो के प्रति ग्राम पंचायत सजग रहती है ।